Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -01-Mar-2023 "प्रेम रंग "

   प्रेम रंग

प्रेम का रंग है बड़ा ही प्यारा 
जिस पर भी चढ़ जाएं ...... 
ना उतरे उतारे रंग इसका हैं गाढ़ा
जिसको मिल जाए प्रेम का रंग सांचा 
फिर वही दुनिया में हो जाता है मतवाला 
बिसराया मीरा ने दुनिया का रंग सारा 
प्रीत का रंग जो चढ़ा उस पर निराला 
प्रेम के रंग में रंगी हैं राधा
बिता दिया इंतज़ार में जीवन सारा का सारा
दिया ना कभी कोई उरहाना
आँखों में बसाई सूरत प्यारी
बिठाई हृदय में मोहन की छवि मतवाली....!! 

मधु गुप्ता "अपराजिता"


   17
8 Comments

Renu

03-Mar-2023 10:11 PM

👍👍🌺

Reply

बहुत खूब

Reply

आप सभी का तह दिल से धन्यवाद और आभार 🙏🙏🙏

Reply